यदि आपके आसपास हरिहर काका जैसी हालत में कोई हो तो आप उसकी किस प्रकार मदद करेंगे?
मेरे आसपास हरिहर काका जैसी हालत में रहने वाले लोगों की भलाई के लिए पहले तो मैं उस व्यक्ति से अकेले में मिलना चाहूंगा। मैं उसके साथ उसके घरवालों के द्वारा किये जा रहे बुरे बर्ताव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लूंगा। मैं उसे उसके घर के जो भी लोग उसके साथ सहानुभूति रखते हों उनसे उस व्यक्ति के द्वारा बेहतर संबंध बनाने की बात करूंगा ताकि वे शुभचिंतक ऐसी परिस्थितियों में उसका बचाव कर सकें। वे शुभचिंतक उसके घर के छोटे बच्चे भी हो सकते हैं क्योंकि बच्चों का मन सच्चा होता है और उनके मन में उनके परिवार के वृद्धों एक प्रति दुर्भावना नहीं होती| फिर मैं उसके घर वालों से मिलकर ऐसा न करने के प्रति उन्हें आगाह करूंगा। मैं उन्हें इस संबंध में कानून सम्मत कार्रवाइयों के प्रति भी आगाह कराउंगा। हालात न सुधरने पर मैं समाज के लोगों के बीच इस मसले को उठाउंगा। इसके साथ ही साथ मैं पुलिस और मीडिया में उस व्यक्ति के साथ उसके परिवार वालों द्वारा किये जा रहे बुरे बर्ताव की जानकारी दूंगा और उस व्यक्ति को अपने ही परिवार के लोगों द्वारा दिये जा रहे कष्ट से मुक्ति दिलाने का प्रयास करूंगा।